यात्री किराये की आय में 12.14% की बढ़ोत्तरी

दक्षिण पूर्व रेलवे. यात्री हुए कम, फिर भी यात्री किराये से आय में हुई वृद्धि सुशील महतो चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम होने के बावजूद रेल यात्री किराये में होने वाली आय बढ़ी है. पिछले दिनों हुए किराये की बढ़ोतरी को इसका कारण माना जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:18 AM
दक्षिण पूर्व रेलवे. यात्री हुए कम, फिर भी यात्री किराये से आय में हुई वृद्धि
सुशील महतो
चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम होने के बावजूद रेल यात्री किराये में होने वाली आय बढ़ी है. पिछले दिनों हुए किराये की बढ़ोतरी को इसका कारण माना जा रहा है. इस बीच मालढुलाई के क्षेत्र में भी रेलवे की आय पहले से घटी है.
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी अशोक अग्रवाला ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में यात्री किराये से कमाई 288 करोड़ रुपये हुयी है.जो पिछले वर्ष 2013-14 इसी अवधि में 257 करोड़ थी. ऐसे में किराये से होने वाली कमाई में करीब 12.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. जबकि यात्रियों की संख्या इस अवधि में पिछले साल की अपेक्षा 3.69 प्रतिशत कम हुयी है. पिछले वर्ष 2013-14 में संख्या 2 करोड़ 60 लाख थी. जो वर्ष 2014-15 2 करोड़ 51 लाख हो गयी.
पार्सल में 24.27 } की बढ़ोत्तरी
रेल मंडल ने पार्सल ढुलाई में 24.27} की बढ़ोतरी दर्ज की है.
वर्ष 2013-14 में 4 करोड़ 66 लाख रुपये पार्सल से कमाई की थी. वर्ष 2014-15 में इससे बढ़कर 5 करोड़ 79 लाख रुपये कमाई हुयी है. पिछले वित्तिय वर्ष की अपेक्षा 24.27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version