हमें नजरअंदाज न करे सरकार
चाईबासा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को 11 सूत्री मांगो को लेकर उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. घेराव कार्यक्रम में जिला भर से एक हजार से अधिक सेविका-सहायिका शामिल हुए. प्रदर्शन से पूर्व सेविका-सहायिका ने शहर के मुख्य मार्गों से होकर रैली निकाली. रैली सदर अस्पताल से आरंभ हुई जो सदर […]
चाईबासा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को 11 सूत्री मांगो को लेकर उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. घेराव कार्यक्रम में जिला भर से एक हजार से अधिक सेविका-सहायिका शामिल हुए. प्रदर्शन से पूर्व सेविका-सहायिका ने शहर के मुख्य मार्गों से होकर रैली निकाली.
रैली सदर अस्पताल से आरंभ हुई जो सदर बाजार, जैन बाजार, प्रभात खबर कार्यालय होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची. प्रदर्शन के दौरान सेविका-सहायिकाओं ने कहा कि सरकार हमारी मांगो को नजरअंदाज कर रही है. सेविका-सहायिकाओं ने उपायुक्त की प्रतिक्रिया पर भी नाराजगी दिखायी. यहां उपायुक्त ने सेविका-सहायिका की मांगों पर टिप्पणी की थी कि वे काम नहीं करतीं. संघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से जानना चाहा कि आखिर किस दस्तावेज के आधार पर वे सेविका-सहायिकाओं पर काम नहीं करने का आरोप लगा रहे है.
धरना-प्रदर्शन में महासंघ के जिला महामंत्री काशीनाथ साह, आंगनबाड़ी संघ के जिला मंत्री निताय चौधरी, संगठन सचिव मार्टी मुमरू, जिला सचिव अनीता विरूवा, बिंदू रजक, संतोष नायक, शांता गुरिया, पंचमी तियू, ललीमा पुरती, आनंदी होरो, सुड़ा महतो, जयवंती महतो समेत काफी संख्या में सेविका व सहायिका शामिल हुए.