तीन पर दहेज प्रताड़ना का केस

चाईबासा : दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में बड़ी बाजार किशोर गली निवासी सुजाता गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने बाजार तांड़ कुडू निवासी पति दीपक प्रसाद, जेठ रमेश प्रसाद व जेठानी बबीता देवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. घटना के संबंध में दर्ज शिकायत में कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:16 AM
चाईबासा : दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में बड़ी बाजार किशोर गली निवासी सुजाता गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने बाजार तांड़ कुडू निवासी पति दीपक प्रसाद, जेठ रमेश प्रसाद व जेठानी बबीता देवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.
घटना के संबंध में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि सुजाता का विवाह 30 नवंबर 2013 को दीपक के साथ हुआ था. उस समय सुजाता के भाई गोपाल गुप्ता ने मांग के मुताबिक नगद राशि, गहना व अन्य सामान दिये थे. लेकिन शादी के पहले ही दिन से दीपक व उसके परिवार वाले उसे अत्यधिक दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे. कई दफा उसे भूखा रखा गया.
यहां तक कि उसे घर से निकाल दिया गया. जान से भी मारने की कोशिश की गयी. बाध्य होकर उसे ससुराल छोड़ना पड़ा. काफी प्रयास के बावजूद दोनों पक्षों में सुलह नहीं हो पायी थी. इसके कारण उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version