चाईबासा : दिन भर पड़ी तेज गरमी के बाद बुधवार की दोपहर चार बजे तेज हवा के थपेड़ों के साथ आयी बारिश ने चाईबासा शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. बारिश से पूर्व लगभग आधा घंटे तक तेज हवा चली. इसके बाद आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई. आसमान पर छाये बादल को देखकर बारिश के घंटों बरसने की उम्मीद की जा रही थी.
लेकिन बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण बादल शहर के ऊपर से जल्द ही छट गये थे. जिसके कारण बारिश ज्यादा ज्यादा देर नहीं चली.मंगलवार की शाम को भी बादल भरा मौसम बना था. तेज हवाएं भी चली. लेकिन बारिश रात दस बजे के बाद हुई थी. बुधवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कई जगह जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
