चाईबासा : चोरी के आरोप में बड़ाजामदा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. वहां जमानत नहीं मिलने पर दोनों को जेल भेज दिया गया.
बड़ाजामदा थाने से मिली जानकारी के अनुसार चोरी के आरोप में टाजर्न दास और राकेश लोहार को गिरफ्तार किया गया है. टाजर्न बड़ाजामदा का ही निवासी है और राकेश चक्रधरपुर का. दोनों से गहने व घर के सामान आदि बरामद हुए हैं.
इन्होंने 23 अगस्त को बड़ाजामदा के पुराना पोस्टऑफिस के पास रहने वाली महिला ममता के घर से चोरी की जिसकी अनुमानिक कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये बतायी गयी है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये लोग गड़ियों से तेल चोरी करने का भी काम करते थे लेकिन थानें में कोई शिकायत नहीं होने के कारण इन्हें पकड़ा नहीं जा सका. पुलिस को शक है कि ये किसी बड़े चोर गैंग के सदस्य हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इनके जरिये सरगना तक पहुंचा जा सकेगा.