रेल मंडल के 400 ट्रैक मेंटेनर जल्द होंगे प्रमोट : शशि मिश्रा

मेंस कांग्रेस के शशि मिश्रा ने कहा कि 1400 नया रेलवे क्वार्टरों का निर्माण किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:22 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के 400 ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-टू से ग्रेड-वन में प्रमोट होंगे. रेल मंडल में 1400 नये रेल क्वार्टरों का निर्माण होगा. आदित्यपुर से आसनबनी स्टेशन पर काम करने वाले रेलकर्मी टाटानगर में आवास रख सकेंगे. यह बातें दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ व सीनियर डीपीओ ऋषभ सिन्हा व वरीय मंडल विद्युत अभियंता (ओपी) चंद्रशेखर से मिलने के बाद कही. मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौर, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ऋषभ सिन्हा व वरीय मंडल विद्युत अभियंता (ओपी) चंद्रशेखर से विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता हुई. इसमें रेल मंडल के कर्मचारियों की समस्याओं से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया. समस्याओं के समाधान की मांग की गयी. लोको पायलट (गुड्स) के पद पर दिये जा रहे प्रमोशन पर विचार करने, सरडेगा में कर्मचारियों को स्थायी पोस्टिंग नहीं कर छह माह का रोटेशन सिस्टम लागू करने, टाटानगर की शाखा लाइन बहलदा, रायरंगपुर, बादामपहाड़, गुमी व गुरुमहासनी में कार्यरत कर्मचारियों को टाटा में आवास रखने की अनुमति देने, रेल मंडल के सभी ट्रैक मेंटेनरों की वरीयता मर्ज होने के बाद ही प्रमोशन का अवसर देने व रनिंग कर्मचारियों के लौंग आवर्स को कम करने की मांगें शामिल हैं. इसपर डीआरएम ने मेंस कांग्रेस को आश्वासन दिया कि आदित्यपुर से आसनबनी तक काम कर रहे कर्मियों को प्रारंभिक तोर पर टाटा में आवास आवंटन की अनुमति दी जा सकती है. एक माह के बाद रिक्त आवास की संख्या के आधार पर शेष स्टेशनों पर विचार किया जायेगा. डीआरएम व सीनियर डीपीओ से मिलने वालों में मेंस कांग्रेस के आरके मिश्रा, अनिल चौधरी, बीबी प्रसाद, देवाशीष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version