गांव में घूमकर पेयजल किल्लत देखें सेवक
नोवामुंडी : प्रखंड मुख्यालय में पंचायत सेवकों की बैठक में बीडीओ अमरेन डांग ने पेयजल व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी सक्रियता दिखायी. डांग ने पंचायत सचिवालय भवन में शिकायत पंजी रखने व पंचायत सेवकों को स्वयं गांव का भ्रमण कर समस्याओं से रू-ब-रू होकर शिकायतों का निदान करने को कहा. गरमी में पेयजल व […]
नोवामुंडी : प्रखंड मुख्यालय में पंचायत सेवकों की बैठक में बीडीओ अमरेन डांग ने पेयजल व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी सक्रियता दिखायी. डांग ने पंचायत सचिवालय भवन में शिकायत पंजी रखने व पंचायत सेवकों को स्वयं गांव का भ्रमण कर समस्याओं से रू-ब-रू होकर शिकायतों का निदान करने को कहा.
गरमी में पेयजल व स्वास्थ्य को प्रमुख समस्याएं बताते हुए शिकायतों का त्वरित निदान करने का निर्देश भी बीडीओ ने दिया. बैठक में इंदिरा आवास व मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गयी.24 अप्रैल को पंचायत दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया गया.
राशन कार्ड का पारिवारिक सूची सव्रेक्षण में बीएलओ को परेशानी होने पर निराकरण के लिए पांच सुपरवाइजर मनोनीत किया गया है. इसमें जयंती निम्मी होरो, सुबोध प्रमाणिक, रवींद्र कुमार सिंहदेव, शिवदत्त राम व सुमन के नाम शामिल हैं.समीक्षा बैठक में भाग नहीं लेने के कारण बीडीओ ने दिरीबुरू पंचायत के पंचायत सेवक परमेश्वर नायक को शो-कॉज किया है.