सीआइएसएफ ऑफिस की छत का प्लास्टर गिरा

किरीबुरू : सेल की मेघाहातुबुरू खदान के पेट्रोल पंप के समीप स्थित सीआइएसएफ कार्यालय की छत से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा मंगलवार को गिर पड़ा. यह महज संयोग ही था कि यह टुकड़ा कमरे में बैठे सीआइएसएफ के जवान पर नहीं गिरा. बताया जाता है कि पेट्रोल पंप ऑफिस समेत आस-पास के अन्य भवन जजर्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 1:07 AM
किरीबुरू : सेल की मेघाहातुबुरू खदान के पेट्रोल पंप के समीप स्थित सीआइएसएफ कार्यालय की छत से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा मंगलवार को गिर पड़ा. यह महज संयोग ही था कि यह टुकड़ा कमरे में बैठे सीआइएसएफ के जवान पर नहीं गिरा. बताया जाता है कि पेट्रोल पंप ऑफिस समेत आस-पास के अन्य भवन जजर्र हो चुके हैं.
जिनके छत से प्लास्टर स्वत: टूट कर गिरता रहता है. बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रबंधन इन भवनों की मरम्मत नहीं करा रहा न ही जजर्र भवनों को अनुपयोगी करार दिया जा रहा. ऐसे में ये भवन किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकते है.

Next Article

Exit mobile version