17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में बंटा मिड-डे मील

शिक्षक संघों के आह्वान का जिले में नहीं पड़ा असर चाईबासा/चक्रधरपुर : विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा दो सितम्बर से शिक्षकों को मिड–डे मील से अलग रहने का आह्वान पश्चिमी सिंहभूम में असरहीन रहा. शिक्षकों ने पूर्व की तरह सोमवार को भी अपनी निगरानी और जवाबदेही में मिड डे मिल का संचालन कराया. शिक्षा विभाग के […]

शिक्षक संघों के आह्वान का जिले में नहीं पड़ा असर

चाईबासा/चक्रधरपुर : विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा दो सितम्बर से शिक्षकों को मिडडे मील से अलग रहने का आह्वान पश्चिमी सिंहभूम में असरहीन रहा. शिक्षकों ने पूर्व की तरह सोमवार को भी अपनी निगरानी और जवाबदेही में मिड डे मिल का संचालन कराया. शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में संचालित सभी 2293 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन के सुचारू रूप से चलने की सूचना है.

मध्याह्न् भोजन की फोन पर जानकारी लेने वाले शिक्षा विभाग के कर्मियों के अनुसार सोमवार को कुल 22 विद्यालयों में फोन कर एमडीएम की जानकारी ली गयी. सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने ही फोन रिसीव कर एमडीएम के सुचारु रूप से चलने की सूचना दी. गौरतलब है कि शिक्षकों पर हो रही बेवजह कार्रवाई से तंग आकर मध्याह्न् भोजन के बहिष्कार का निर्णय लिया गया था.

चक्रधरपुर में भी बेअसर

चक्रधरपुर : पहली सितंबर से अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ से संबंध रखने वाले प्राथमिक शिक्षकों ने खुद को मिड डे मील से अलग कर लिया है. वहीं दूसरी ओर झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है.

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सह पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के संरक्षक श्रवण कुमार मिश्र ने कहा कि झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव ब्रज बिहारी पांडेय ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का एलान किया है, लेकिन हमारा संघ पहली सितंबर से खुद को एमडीएम से अलग नहीं करते हुए राज्य सरकार को 15 दिनों का समय दिया है.

15 दिनों के अंदर यदि राज्य सरकार द्वारा इस संदर्भ में आदेश निर्गत नहीं किया गया, तो हमारे संघ के शिक्षक भी स्वयं को एमडीएम से अलग कर लेंगे. उन्होंने कहा कि सभी संगठनों को समन्वय बना आंदोलन करने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें