7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू में दो स्कूली बच्चे दबे, गंभीर

चक्रधरपुर : वैध रूप से लाया गया बालू ट्रक से उतारने के क्रम में दो स्कूली बच्चे दब गये. जिससे दोनों बच्चों को प्राथमिकी उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार टोकलो रोड निवासी दिलीप सिंह […]

चक्रधरपुर : वैध रूप से लाया गया बालू ट्रक से उतारने के क्रम में दो स्कूली बच्चे दब गये. जिससे दोनों बच्चों को प्राथमिकी उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार टोकलो रोड निवासी दिलीप सिंह का पुत्र ऋष कुमार(11) व सीताराम धर्मशाला निवासी सुरेश महतो के पुत्र किशन कुमार(10) वार्ड 3 कुम्हार पट्टी में स्थित नागेश्वर मध्य विद्यालय में कक्षा दो और तीन में पढ़ते हैं. दोनों बच्चे स्कूल के बाहर कुछ काम से निकले. उसी क्रम में ट्रक संख्या बीआइएन-8625 अवैध बालू को स्कूल के मुख्य द्वार में उतार रहा था. उसी बीच दोनों बच्चे ट्रक के अंदर घुस गये. जिससे ऋृष कुमार को ट्रक का डाले से चोट लग गयी और बालू में दब गया.
जबकि किशन कुमार सीधे बालू में जा दबा. इससे किशन कुमार को जांघ व शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट आयी. घटना की जानकारी स्कूल के प्राधानाध्यापक सत्यरंजन महापात्र को मिली. श्री महापात्र ने शीघ्र दोनों बच्चों को बाइक से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद दोनों बच्चों के परिजनों को जानकारी दी गयी. दोनों बच्चों के पिता सुरेश महतो व दिलीप सिंह ने बच्चों के इलाज का खर्च ट्रक मालिक को देने को कहा है.
ट्रक चालक को बनाया बंधक : घटना के बाद ड्राइवर बाबूलाल दोबा भागने लगा. परंतु आसपास के लोगों ने ड्राइवर को बंधक बनाया लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर ट्रक व ड्राईवर को अपने कब्जे में लेकर चक्रधरपुर थाना ले गयी. ट्रक के मालिक मो लाल घायल बच्चों की परवाह नहीं कर ट्रक बचाने में लगे हुए हैं.
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हुयी घटना : नागेश्वर मध्य विद्यालय के शिक्षक स्कूल के अंदर अपना काम करते हैं. लेकिन बच्चे क्या कर रहे हैं, उस पर ध्यान ही नहीं देते. जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल के मुख्य द्वार में बड़ा गेट लगाया गया है.
ट्रक में लदा था अवैध बालू
बालू घाटों की नीलामी नहीं होने के कारण शहर में बालू नहीं मिल रहा है. परंतु बालू माफिया बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें