4.32 करोड़ में नीलाम हुए 7 घाट

सदर प्रखंड के आयता घाट पर लगी 2.31 करोड़ की बोली चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम अंतर्गत तीन प्रखंडों के सात सात बालू घाटों की नीलामी से सरकार को 4, 31, 53,000 रुपये का राजस्व मिलेगा. समाहरणालय परिसर में एडीसी अजीत शंकर की अगुवाई में शनिवार दोपहर 12 बजे से चली प्रक्रिया में सात घाटों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:52 AM
सदर प्रखंड के आयता घाट पर लगी 2.31 करोड़ की बोली
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम अंतर्गत तीन प्रखंडों के सात सात बालू घाटों की नीलामी से सरकार को 4, 31, 53,000 रुपये का राजस्व मिलेगा. समाहरणालय परिसर में एडीसी अजीत शंकर की अगुवाई में शनिवार दोपहर 12 बजे से चली प्रक्रिया में सात घाटों को लगभग 4.32 करोड़ में नीलाम किया गया.
नीलामी में सर्वाधिक बोली सदर प्रखंड के बादुड़ी पंचायत स्थित आयता घाट के लिए लगी. छह लोगों ने नीलामी में हिस्सा लिया. लगभग 2.31 करोड़ की बोली लगाकर बजरंगलाल चिरानिया ने यह घाट अपने नाम कर लिया. नीलामी में दूसरी बड़ी बोली कुरसी पंचायत बड़ामोदी व बड़ा जयपुर घाट के लिए लगी.
इस घाट को 95.10 लाख रुपये में धनश्याम दरबारा को दिया गया. इसके बाद तीसरी बड़ी बोली जगन्नाथपुर प्रखंड के मुंदुई पंचायत अंतर्गत मुंदुई, खउअटीयापदा, बरला व तुरली घाट के लिए लगी. इन चरों घाटों को 53.50 लाख में मधुसूदन राठौर ने ले लिया. नीलामी में सदर प्रखंड के गाईसुटी पंचायत अंतर्गत चढ़ई व गाईसुटी के लिए चौथी बड़ी बोली 39.70 लाख लगाकर ये घाट पंकज कुमार झा ले अपने नाम कर लिया. मौके पर जिला माइनिंग अधिकारी अशोक रजक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
बालू घाट की नीलामी में सरकारी कर्मचारी भी!
चाईबासा. बालू घाट की नीलामी में गाईसुटी पंचायत चढ़ई व गाईसुटी के घाट पंकज झा को मिला है. पंकज की ओर से नीलामी में उसके भाई मावेंदर नाथ झा की जगह शामिल शंभूनाथ झा ने हिस्सा लिया, जो सरकारी कर्मचारी है. इसे नियम के विपरीत बताते हुए सुमित सिंह देव, देवाशीष, कमेश सामड आदि ने मामले को डीसी के सामने उठाया है.लोगों ने तत्काल निविदा रद्द करने की मांग उपायुक्त से की है.

Next Article

Exit mobile version