Advertisement
कारो का पानी शुद्ध, कोयना का प्रदूर्षित
सारंडा में जल वैज्ञानिकों ने दो नदियों के पानी की जांच की गुवा : सोमवार को जल वैज्ञानिकों की एक टीम ने सारंडा का दौरा किया. दौरे के दौरान टीम गुवा के बोकना गांव पहुंची और सारंडा की जीवन रेखा कारो नदी के प्रदूषण की जांच की. डॉक्टर अरु ण कुमार, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सीएमआई के […]
सारंडा में जल वैज्ञानिकों ने दो नदियों के पानी की जांच की
गुवा : सोमवार को जल वैज्ञानिकों की एक टीम ने सारंडा का दौरा किया. दौरे के दौरान टीम गुवा के बोकना गांव पहुंची और सारंडा की जीवन रेखा कारो नदी के प्रदूषण की जांच की. डॉक्टर अरु ण कुमार, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सीएमआई के नेतृत्व में आयी टीम ने कारो के पानी का नमूना लिया और उसकी जांच की. जांच के बाद डॉ कुमार ने बताया कि सारंडा के लोग किस्मत वाले हैं जो उन्हें इतना शुद्ध पानी पीने को मिल रहा है.
हालांकि उन्होंने कोयना नदी की जांच की बात कहते हुए उसमें प्रदूषण की बात स्वीकारी. टीम में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस एंड फ्यूल रिसर्च धनबाद के वैज्ञानिक भी शामिल थे.
सारंडावासियों को मिला दो सवारी वाहन
चाईबासा. सारंडा के विभिन्न गांवों में परिचालन की सुगमता के लिए सोमवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने दो वाहन यहां गठित समिति को दिया. दोनों वाहनों का संचालन समिति करेगी. इन वाहनों का किराया समिति ही वसूला करेगी व किराये से ही वाहन का मेंटेनेंस किया जायेगा. मौके पर एडीसी, एसडीओ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement