छात्रा को वाट्सएप में भेजा अश्लील फोटो, गिरफ्तार
चाईबासा : वाट्सएप में ईल तसवीर भेजकर युवती को परेशान करने के मामले में सदर पुलिस ने बड़ी बाजार निवासी मो सरफराज उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. धोबी तालाब निवासी एक अभिभावक ने सोमवार को पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से सरफराज उसकी बेटी को वाट्सएप […]
चाईबासा : वाट्सएप में ईल तसवीर भेजकर युवती को परेशान करने के मामले में सदर पुलिस ने बड़ी बाजार निवासी मो सरफराज उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. धोबी तालाब निवासी एक अभिभावक ने सोमवार को पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से सरफराज उसकी बेटी को वाट्सएप के जरिये ईल तसवीर व मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है.
अभिभावक के मुताबिक पिछले तीन माह से सरफराज उसकी बेटी को परेशान कर रहा था. जिसके कारण वह काफी परेशान थी. यहां पर पढ़ाई पूरी होने पर वह आगे की पढ़ाई करने जमशेदपुर चली गयी थी. जिसके बाद सरफराज उसे फोन पर परेशान करने लगा. तंग आकर सरफराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.