राशनकार्ड बनाने के लिए 20 मांगने का आरोप
मझगांव : मंझगांव प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेबरबुरू (हल्दिया) के बीएलओ नरोत्तम तांती (बूथ संख्या-182) व बीएलओ विजय कुमार दास (बूथ संख्या-181) द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बन रहे राशन कार्ड के लिये प्रत्येक लाभुकों से 20 रुपये लिये जा रहे हैं. लाभुकों का आरोप है दोनों बीएलओ घर-घर घूम कर राशन […]
मझगांव : मंझगांव प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेबरबुरू (हल्दिया) के बीएलओ नरोत्तम तांती (बूथ संख्या-182) व बीएलओ विजय कुमार दास (बूथ संख्या-181) द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बन रहे राशन कार्ड के लिये प्रत्येक लाभुकों से 20 रुपये लिये जा रहे हैं. लाभुकों का आरोप है दोनों बीएलओ घर-घर घूम कर राशन कार्ड का सव्रेक्षण नहीं कर रहे हैं. बल्कि स्कूल में बैठ कर राशन कार्ड बनवा रहे हैं. विरोध करने पर नाम काटने की धमकी दे रहे हैं.
प्रखंड कार्यालय से पत्र मिला है कि प्रत्येक लाभुक से 10 रुपये तथा फोटो कॉपी के लिये एक रुपये मिला कर 11 रुपये लिया जाये. गांव में ग्राम सभा में हमने 20 रुपये का प्रस्ताव पास कराया था. अगर लाभुकों को आपत्ति है तो पैसे वापस कर दूंगा.
विजय कुमार, बीएलओ
पत्र के आधार पर पैसा लिया गया है. इस छोटी राशि से हम अमीर नहीं हो जायेंगे.
नरोत्तम तांती, बीएलओ
बीएलओ की हरकत से परेशान हैं. खेत में काम कर यहां राशन कार्ड बनाने पहुंचे हैं. बीएलओ का कहना है कि पैसा नहीं देने पर राशन कार्ड नहीं बनेगा.
अशोक हेंब्रम, ग्रामीण हल्दिया