तेज हवा और पानी में फंसा प्रधान सचिव का चॉपर
मनोहरपुर : सारंडा में आयोजित कार्यक्रम व निरीक्षणों के बाद भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव व राज्य सरकार के सचिव समेत राज्यस्तरीय वरीय पदाधिकारी जराईकेला सीआरपीएफ कैंप से 3:40 में ओड़िशा के जमाल स्कूल मैदान में बने अस्थाई हेलीपैड के लिए रवाना हुए. यहां भारतीय सेना का चॉपर विमान लैंड करने […]
मनोहरपुर : सारंडा में आयोजित कार्यक्रम व निरीक्षणों के बाद भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव व राज्य सरकार के सचिव समेत राज्यस्तरीय वरीय पदाधिकारी जराईकेला सीआरपीएफ कैंप से 3:40 में ओड़िशा के जमाल स्कूल मैदान में बने अस्थाई हेलीपैड के लिए रवाना हुए.
यहां भारतीय सेना का चॉपर विमान लैंड करने के बाद से प्रधान सचिव के लिए रुका था. जमाल हेलीपैड पहुंचते ही शाम के वक्त उठी तेज आंधी व बारिश के कारण जिला व राज्य प्रशासन को मौके पर ही कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा. यहां जमाल स्कूल मैदान के कमरे में तमाम सचिव समेत राज्य के वरीय अधिकारियों को तेज आंधी से बचने के लिए छुपना पड़ा. आंधी जैसे ही धीरे हुई, सभी अधिकारी पुन: सड़क मार्ग से जराईकेला रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां से दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से अधिकारी चक्रधरपुर होते हुए चाईबासा के लिए प्रस्थान किया.
इस दौरान चॉपर के पायलट से बात किये जाने पर उन्होंने बताया कि इस प्रकार के हवा-पानी में हेलीकॉप्टर को सौ प्रतिशत खतरा होता है. इस वजह से किसी प्रकार का रिस्क नहीं लिया जा सकता. मौके पर एसपी माइकल एस राज ने हेलीकॉप्टर की सुरक्षा व अन्य इंतजामों के लिए सीआरपीएफ व जिला पुलिस के अधिकारियों को कई निर्देश दिये.