आरपीएफ पर बारातियों का हमला

घाघरा : ट्रेन रोक डांस करने से रोकने पर घटना, हेड कांस्टेबल-सब इंस्पेक्टर की स्थिति गंभीर मनोहरपुर : मनोहरपुर रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी समेत चार जवानों को घाघरा हॉल्ट पर बारातियों के एक दल ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. घटना में घायल एक सब इंस्पेक्टर व एक हेड कांस्टेबल की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:31 AM

घाघरा : ट्रेन रोक डांस करने से रोकने पर घटना, हेड कांस्टेबल-सब इंस्पेक्टर की स्थिति गंभीर

मनोहरपुर : मनोहरपुर रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी समेत चार जवानों को घाघरा हॉल्ट पर बारातियों के एक दल ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. घटना में घायल एक सब इंस्पेक्टर व एक हेड कांस्टेबल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. दोनों को इलाज के लिए राउरकेला के लिए रेफर कर दिया गया है. बाकी दो जवानों का इलाज मनोहरपुर में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर एमके केरकेट्टा के नेतृत्व में आरपीएफ का दल सारंडा पैसेंजर ट्रेन में मनोहरपुर से गोइलकेरा के बीच ड्यूटी में थे. सभी सिविल ड्रेस में थे. इस दौरान घाघरा हॉल्ट में आधे घंटे तक चेन पुलिंग कर घाघरा आये बाराती स्टेशन पर डांस रहे थे. जब ट्रेन काफी देर तक रुकी रही, तो जवानों ने बारातियों को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद बारातियों ने उन पर हमला बोल दिया. घटना में सब इंस्पेक्टर एसआइ हेड कांस्टेबल डी कुमार ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.

हेड कांस्टेबल बी कुमार को बारात में शामिल लोगों ने मार कर अधमरा कर दिया, जिसे मनोहरपुर सीएचसी लाया गया. डॉ कुमार की स्थिति चिंताजनक है. वहीं एम केरकेट्टा को सिर में गंभीर चोट के कारण राउरकेला रेफर किया गया है.

लगभग एक घंटे बाद ट्रेन घाघरा हॉल्ट से चक्रधरपुर के लिए रवाना हुई. एम केरकेट्टा के अनुसार चेन पुलिंग कर रहे एक व्यक्ति को उन्होंने पकड़ भी लिया, पर मारपीट पर उतारू हुए लोगों के कारण वे सब अपनी जान बचा कर वहां से भागे. घटना का मुख्य कारण सभी जवानों का सिविल ड्रेस में होना बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version