बिजली नहीं, तो वोट बहिष्कार
चाईबासा : सिम्बाडीह और टापकोचा गांव के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में गांव में बिजली नहीं आने तक वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. साथ ही वोट देने वाले का सामाजिक बहिष्कार करने पर भी सहमति बनी. ग्रामीणों ने विधायक मंगल सिंह सोय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने […]
चाईबासा : सिम्बाडीह और टापकोचा गांव के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में गांव में बिजली नहीं आने तक वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. साथ ही वोट देने वाले का सामाजिक बहिष्कार करने पर भी सहमति बनी.
ग्रामीणों ने विधायक मंगल सिंह सोय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भी चुनाव जीतने से पहले गांव में बिजली लाने की बात कही थी, लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपने वादे पर खरा नहीं उतरे.
ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि विभागीय लापारवाही जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण उक्त गांव के बूथ संख्या 72 के मतदाता अपना वोट नहीं देंगे. बैठक की अध्यक्षता गांव के मुंडा बिक्रम बोदरा और रेंगो बोदरा ने संयुक्त रूप से की.
मौके पर राजेंद्र पान, पांडु बोदरा, मांझर बोदरा, आर्यन गोप, रासिका बोदरा, बबलू बोदरा आदि समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष बैठक में उपस्थित थे.