चाईबासा : पत्नी प्रताड़ना के एक मामले में चक्रधरपुर निवासी व सेना के जवान सिकंदर हेम्ब्रम ने शनिवार को एसडीजेएम पोड़ाहाट की न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. दाखिल जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
चक्रधरपुर थाना अंतर्गत हथिया गांव निवासी पदमनी गुईया ने अपने पति सिकंदर हेम्ब्रम, ससुर दुम्बी हेम्ब्रम तथा सास शुरु हेम्ब्रम के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.