सात स्कूलों के दो दर्जन शिक्षकों का वेतन रुका

चाईबासा : जगन्नाथपुर के सात स्कूलों के लगभग दो दर्जन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है. 22 अप्रैल को अनुश्रवण दल ने सात स्कूलों का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पट्टाजैंत व मध्य विद्यालय खुटियापदा पूरी तरह बंद मिले. प्राथमिक विद्यालय मुंडुइ में शिक्षक केशवचंद्र प्रधान, सुषमा गिरी, सत्यनारायण भूमिज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 1:08 AM
चाईबासा : जगन्नाथपुर के सात स्कूलों के लगभग दो दर्जन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है. 22 अप्रैल को अनुश्रवण दल ने सात स्कूलों का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पट्टाजैंत व मध्य विद्यालय खुटियापदा पूरी तरह बंद मिले. प्राथमिक विद्यालय मुंडुइ में शिक्षक केशवचंद्र प्रधान, सुषमा गिरी, सत्यनारायण भूमिज, हरिचंद्र महतो, अनुपस्थित पाये गये.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंदरकोड़ा के शिक्षक समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं हुए थे. गुटूसाइ स्कूल भी बंद पाया गया था. वहीं मध्य विद्यालय गुमरिया व कादोडिपू में मध्याह्न् भोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली थी. जांच दल ने आरडीडीइ रजनीकांत वर्मा को अपनी रिपोर्ट दी है.
आरडीडीइ ने इन स्कूलों के सभी शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब दिये जाने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. जांच दल में अतिरिक्त अनुमंडल कार्यक्रम पदाधिकारी एसएस प्रधान, दिनेश प्रधान व जीतन बांकुरा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version