एलआइसी ऑफिसर पर चलायी गोली
नोवामुंडी में बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल सटा कर बैग लूटा नोवामुंडी : एलआइसी के एकाउंट ऑफिसर नीरज कुमार को पिस्तौल की नोक पर कब्जे में लेकर बाइक सवार दो अपराधी उनका बैग छीनकर फरार हो गये. घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे स्टेट बैंक के समीप घटी. नीरज एलआइसी कार्यालय जा रहे थे. हालांकि […]
नोवामुंडी में बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल सटा कर बैग लूटा
नोवामुंडी : एलआइसी के एकाउंट ऑफिसर नीरज कुमार को पिस्तौल की नोक पर कब्जे में लेकर बाइक सवार दो अपराधी उनका बैग छीनकर फरार हो गये. घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे स्टेट बैंक के समीप घटी. नीरज एलआइसी कार्यालय जा रहे थे. हालांकि बैग में रुपये नहीं थे.
पानी की बोतल व अन्य कागजात थे. बैग छीनने के दौरान नीरज व अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई. इस दौरान नीरज जमीन पर बाइक के साथ गिर पड़े. दोनों बादमाशों ने पिस्टल निकालकर फायर करने के लिए ट्रिगर दबाया. लेकिन गोली नहीं चली, मिस फायर हो गया. नोवामुंडी बाजार से नीरज स्टेट बैंक के समीप स्थित एलआइसी कार्यालय जा रहे थे.
घटना के दौरान कोई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था. सूचना मिलने के 20 मिनट बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. तब तक बैग लेकर बदमाश नोवामुंडी बाजार की ओर भाग निकले थे. इस घटना को लेकर नोवामुंडी में दहशत का माहौल बना हुआ है. दिनदहाड़े इस तरह के कारनामे से लोग भयभीत है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी टिस्को सुरक्षाकर्मी की स्टेट बैंक के पास बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
टाटा-गुवा पैसेंजर की बोगी के शौचालय में मिला शव
नोवामुंडी. टाटा-गुवा पैसेंजर की बोगी नंबर 068441 के शौचालय से मंगलवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव को यात्रियों ने देखा और पुलिस को सूचित किया.
शौचालय में शव को देखकर ट्रेन से यात्री नीचे उतर आये. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अधेड़ की मौत कैसे हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मरने के कारणों का खुलासा करने की बात पुलिस कह रही है.