मनोहरपुर : ट्रैक्टर से गिरने से महिला घायल
मनोहरपुर : मनोहरपुर-पोसैता सड़क मार्ग पर स्थित हाकागुई गांव के समीप गुरुवार की दोपहर में ट्रैक्टर से गिरने की वजह से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्रारंभिक इलाज के बाद राउरकेला रेफर कर दिया गया है. घायल महिला डिम्बुली पंचायत के ताईनिकिर निवासी नरेश जाते की […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर-पोसैता सड़क मार्ग पर स्थित हाकागुई गांव के समीप गुरुवार की दोपहर में ट्रैक्टर से गिरने की वजह से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्रारंभिक इलाज के बाद राउरकेला रेफर कर दिया गया है.
घायल महिला डिम्बुली पंचायत के ताईनिकिर निवासी नरेश जाते की 30 वर्षीय पत्नी मोनिका जाते हैं. जानकारी के मुताबिक उक्त महिला भाड़े के ट्रैक्टर से अपने घर के निर्माण के लिए गिट्टी ला रही थी. गिट्टी लोड ट्रैक्टर पर वह स्वयं भी बैठी हुई थी. अपने घर से थोड़ी दूर पूर्व ही महिला चलती ट्रैक्टर से उतरने की कोशिश की. इस दौरान वह सामने की ओर गिर गयी, जिससे उसके चेहरे में गंभीर चोटें आयी है. चिकित्सकों ने महिला को रेफर कर दिया है.