किरीबुरू गढ़ा हाटिंग से नाबालिग का अपहरण
चाईबासा : किरीबुरू के गढ़ा हार्टिग में अपनी मौसी के पास रही नाबालिग रेनुका दास (12) का अपहरण कर लिया गया है. बुधवार को रेनुका की मौसी सरस्वती मल्लिक ने किरीबुरू थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है. थानाप्रभारी मदन प्रसाद खरवार ने बताया कि सरस्वती किरीबुरू मेन मार्केट में रहने वाली अपनी बहन […]
चाईबासा : किरीबुरू के गढ़ा हार्टिग में अपनी मौसी के पास रही नाबालिग रेनुका दास (12) का अपहरण कर लिया गया है. बुधवार को रेनुका की मौसी सरस्वती मल्लिक ने किरीबुरू थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है.
थानाप्रभारी मदन प्रसाद खरवार ने बताया कि सरस्वती किरीबुरू मेन मार्केट में रहने वाली अपनी बहन पार्वती की बेटी को अपने पास रखकर पढ़ा रही थी. घर में नौकरानी का काम करने वाली सरस्वती रोजना की तरह एक मई को भी काम पर निकल गयी. घर पर सरवती की मां व रेनुका थी.
शाम को काम से लौटने पर उसने पाया कि बच्ची लापता है. काफी खोजबीन के बावजूद रेनुका नहीं मिली. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी. रेनुका के कुछ सेट कपड़े भी गायब मिले. सरस्वती का आरोप है कि किसी ने बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है.