सारंडा : पहाड़ों में हरियाली लाने की योजना शुरू

मनोहरपुर : साल के विशालकाय पेड़ों से लबरेज घने सारंडा जंगल में हरियाली को नया आयाम देने की परिकल्पना सारंडा वन प्रमंडल व पर्यावरण विभाग द्वारा शुरू की गयी है. 800 वर्ग फीट में फैले सारंडा की वादियों में फिर से हरियाली लाने की कार्य योजना समतल भूमि पर नहीं, बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों को हरा-भरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:46 AM
मनोहरपुर : साल के विशालकाय पेड़ों से लबरेज घने सारंडा जंगल में हरियाली को नया आयाम देने की परिकल्पना सारंडा वन प्रमंडल व पर्यावरण विभाग द्वारा शुरू की गयी है. 800 वर्ग फीट में फैले सारंडा की वादियों में फिर से हरियाली लाने की कार्य योजना समतल भूमि पर नहीं, बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों को हरा-भरा करने की योजना सारंडा के क्षेत्रों में शुरू कर दी गयी है.
इसके तहत सारंडा के तिरिलपोसी के कंपार्टमेंट – 1, 2 और 52 में पौधरोपण फस्र्ट फेज के कार्य शुरू किये गये हैं. इसकी जानकारी देते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी (सामता प्रक्षेत्र) जोसेफ पैट्रिक हांसदा ने बताया कि उक्त योजना के तहत प्रति हेक्टेयर 1666 पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत नर्सरी में पौधा उगा कर उसे सारंडा के सुदूरवर्ती क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में लगाया जायेगा. चयनित पहाड़ी क्षेत्र की कुल 50 हेक्टेयर भूमि में पौधरोपण की योजना है. इसके तहत लगभग 84 हजार पौधे लगाये जायेंगे.
जल छाजन के तहत भी शुरू है जल संरक्षण योजना : वन एवं पर्यावरण विभाग के अधीन कार्य कर रहे जल छाजन विभाग के द्वारा सारंडा के क्षेत्रों में जल संरक्षण योजना के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित हो रही है. भविष्य में जो सारंडा की हरियाली में सहायक सिद्ध होंगी. जल छाजन द्वारा 10 गुणा 10 गुणा 10 के माप की गहराई से खुदाई की जा रही है. इससे बारिश की पानी संचयन करने में सुविधा होगी.
चेकडैम व वाटर रिसोर्सिग बनेगा सहायक
सारंडा के क्षेत्रों में वन भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए तथा भूमि में नमी रखने के लिये सारंडा में दो प्रकार की चेकडैम योजनाएं चल रही हैं. कैंपा प्रोजेक्ट के माध्यम से 23 लाख रुपये के प्राक्कलन से 20 गुणा 5 की चेकडैम योजनाओं का निर्माण हो रहा है. सामता प्रक्षेत्र के अंतर्गत कुल चार चेकडैम को पूरा कर लिया गया है.
इसी प्रकार एलिफेंट जोन माने जाने वाले सारंडा जंगल में हाथियों को पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से हाथी प्रोजेक्ट के माध्यम से समान प्राक्कलन राशि से चेकडैम का निर्माण तिरिलपोसी 52 कंपार्टमेंट में किया गया है.

Next Article

Exit mobile version