चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव : अनुमंडल कार्यालय में नाम निर्देशन पत्रों की हुई जांच
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव में स्क्रूटनी के दौरान कुल पांच प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र रद कर दिया गया है. इनमें सबसे अधिक वार्ड संख्या 10 से चार तथा वार्ड संख्या 20 से एक प्रत्याशी का परचा रद किया गया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वार्ड […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव में स्क्रूटनी के दौरान कुल पांच प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र रद कर दिया गया है. इनमें सबसे अधिक वार्ड संख्या 10 से चार तथा वार्ड संख्या 20 से एक प्रत्याशी का परचा रद किया गया.
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वार्ड संख्या 10 से नरेश विश्वकर्मा, जितेंद्र लाल गुप्ता, आदित्य मिस्त्री व देवेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा वार्ड संख्या 20 से पूजा देवी का परचा रद किया गया. परचा रद होने का कारण पूर्ण दस्तावेज नहीं देना, जाति प्रमाण पत्र संलगA नहीं करना और 21 वर्ष से कम आयु का होना रहा. नगर पर्षद चक्रधरपुर के निर्वाचन में अब कुल 150 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे रह गये हैं.
सोमवार को नाम वापसी के बाद इस संख्या में और कमी आयेगी. शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गयी. अध्यक्ष पद के किसी भी प्रत्याशी का आवेदन रद नहीं किया गया. जबकि पार्षद पद के 5 प्रत्याशियों का आवेदन रद किया गया. अध्यक्ष पद के लिए 19 और पार्षद के लिए 131 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं.