3636 वादों का निबटारा 13.37 करोड़ की सुलह

चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 3636 वादों का निबटारा किया गया. मामलों के निबटारे से लगभग 13.37 करोड़ की सुलह की गयी. अदालत की अध्यक्षता जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने की व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:49 AM
चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 3636 वादों का निबटारा किया गया. मामलों के निबटारे से लगभग 13.37 करोड़ की सुलह की गयी. अदालत की अध्यक्षता जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने की व संचालन सचिव संजय कुमार ने की.
अदालत में दो बेंचों का गठन किया गया. इसमें जिला जज प्रथम राजनंदन राय, अधिवक्ता अमर बख्शी, पीएलवी विकास दोदराजका, स्थायी लोग अदालत के अध्यक्ष नुमान अली, सदस्य पी बनर्जी व पीएलपी सनातन तिरिया उपस्थित थे. बेंच संख्या एक में मोटर दुर्घटना दावा वादों से संबंधित नौ वादों का निबटारा किया गया.
जिसमें लाभुकों को कुल 20,40,000 का चेक वितरण किया गया. बेंच संख्या-2 में बीमा संबंधी कुल 3627 मामलों का निबटारा किया गया. जिसमें कुल 13,17,750 रुपये का भुगतान किया गया. मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमाशंकर सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट अजरुन साव, संतोष कुमार जयसवाल राकेश मोदक व इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version