एक अध्यक्ष व छह वार्ड पार्षद पद से नाम वापस
नगर पर्षद चुनाव : अध्यक्ष पद पर 18 और पार्षद के लिए 125 उम्मीदवार मैदान में, आज होगा चुनाव चिह्न् का आवंटन चक्रधरपुर : सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याथियों के नाम वापसी की तिथि तय थी. इस दौरान अध्यक्ष पद के एक तथा छह वार्ड पार्षद उम्मीदवार चुनाव मैदान से […]
नगर पर्षद चुनाव : अध्यक्ष पद पर 18 और पार्षद के लिए 125 उम्मीदवार मैदान में, आज होगा चुनाव चिह्न् का आवंटन
चक्रधरपुर : सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याथियों के नाम वापसी की तिथि तय थी. इस दौरान अध्यक्ष पद के एक तथा छह वार्ड पार्षद उम्मीदवार चुनाव मैदान से अपना नाम वापस ले लिया.
अध्यक्ष पद के नामांकन किये सेवानिवृत्त शिक्षक श्रवण कुमार मिश्र ने नाम वापस ले लिया, जबकि वार्ड संख्या चार से लक्ष्मी शर्मा, वार्ड संख्या सात से दीपक कसेरा, वार्ड संख्या नौ से तबस्सुम परवीन व सुरेंद्र चौधरी, वार्ड संख्या 10 से रवि कुमार साव, वार्ड संख्या 15 से गोबिंदा बाग ने नाम वापस लिया. सभी अपने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पेश होकर नाम वापस लेने का आवेदन दिया. अब अध्यक्ष पद पर 18 व पार्षद के लिए 125 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. मंगलवार को चुनाव चिह्न् आवंटित किया जायेगा.