सवा सौ लीटर अवैध शराब जब्त, छह गिरफ्तार
चक्रधरपुर : आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने चक्रधरपुर में संचालित अवैध महुआ शराब भट्ठियों में छापामारी कर सवा सौ लीटर शराब जब्त की. छह विक्रेता व शराबियों को गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग के छापामारी अभियान से अवैध शराब भट्ठियों के संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं शराब भट्ठियों के संचालक अबकारी विभाग […]
चक्रधरपुर : आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने चक्रधरपुर में संचालित अवैध महुआ शराब भट्ठियों में छापामारी कर सवा सौ लीटर शराब जब्त की. छह विक्रेता व शराबियों को गिरफ्तार किया है.
आबकारी विभाग के छापामारी अभियान से अवैध शराब भट्ठियों के संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं शराब भट्ठियों के संचालक अबकारी विभाग के अधिकारियों को देख कर भाग खड़े हुए. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि मालगोदाम में संचालित शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया. तीन व्यक्ति को शराब पीते व बेचते गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद कुदरीबाड़ी में छापामारी की गयी. कुदरीबाड़ी में तीन शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया. कई शराब भट्ठी से सवा सौ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलेगा. छापामारी अभियान में काफी संख्या में विभाग के कर्मचारी शामिल थे.