एन्थोनी बने रेलवे मेंस कांग्रेस के ऑफिस बियरर
चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के ऑफिस बियरर सदस्यों की सूची जारी कर दी गयी है. जारी नयी सूची में रेलवे गार्ड सह लोकप्रिय समाज सेवक एंथोनी क्रिश्चियन फरनांडो को सहायक सचिव बनाया गया है. सीनियर डीपीओ द्वारा मेंस कांग्रेस के नेताओं की सूची जारी की गयी है. इसमें लोको पायलट एमके पांडेय […]
चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के ऑफिस बियरर सदस्यों की सूची जारी कर दी गयी है. जारी नयी सूची में रेलवे गार्ड सह लोकप्रिय समाज सेवक एंथोनी क्रिश्चियन फरनांडो को सहायक सचिव बनाया गया है.
सीनियर डीपीओ द्वारा मेंस कांग्रेस के नेताओं की सूची जारी की गयी है. इसमें लोको पायलट एमके पांडेय को अध्यक्ष, इलेक्ट्रिक लोको पायलट दीपक कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, पीडीबी माइकल व वीपी चौबे को उपाध्यक्ष, एके स्वायन को सचिव, एंथोनी क्रिश्चियन फरनांडो, रोहित कुमार, आरएन शर्मा, एमके सिन्हा को सहायक सचिव, यूएस बनर्जी को ऑग्रेनाइजिंग सचिव तथा एसके गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
सेवा का सिलसिला जारी रहेगा : एंथोनी
लोक प्रिय समाजसेवक एंथोनी फरनांडो ने सहायक सचिव चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पहले हर आम व खास की सेवा करता था, अब इसमें एक नयी कड़ी जुड़ गयी है. यूनियन में रह कर भी सेवा का सिलसिला को जारी रखा जायेगा.
