पौधे में पानी दे रहे मजदूर से सीएम ने पूछा, बीमा कराया!
अफसर से लेकर चपरासी तक को बीमा कराने का निर्देश मनोज कुमार चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सर्किट हाउस के बागवानी में पौधरोपण किया. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, लुईस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने-अपने नाम से बने जगहों पर पौधरोपण किया. सभी मंत्रियों ने वन विभाग को इस पौधे […]
अफसर से लेकर चपरासी तक को बीमा कराने का निर्देश
मनोज कुमार
चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सर्किट हाउस के बागवानी में पौधरोपण किया. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, लुईस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने-अपने नाम से बने जगहों पर पौधरोपण किया.
सभी मंत्रियों ने वन विभाग को इस पौधे की हिफाजत करने की हिदायत दी. स्वास्थ्य मंत्री रामंचद्र चंद्रवंशी जब पौधरोपण कर रहे थे, तब वहीं एक मजदूर पानी लेकर खड़ा था.
यकायक सीएम की नजर उस मजदूर पर पड़ गयी. मुख्यमंत्री ने उस मजदूर से 12 रुपये में होने वाले बीमा के बारे में पूछा. मुख्यमंत्री ने पूछा किया उसने (मजदूर) ने 12 रुपये में होने वाला स्वास्थ्य बीमा करवाया है या नहीं. उस मजदूर को 12 रुपये में हो रहे स्वास्थ्य बीमा की जानकारी दी. मजदूर से जब मुख्यमंत्री 12 रुपये वाले बीमा के बारे में पूछ रहे थे, तब उनके बगल में ही पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी खड़े थे. डीसी ने सीएम को बताया कि उन्होंने ने भी इस बीमा को ले लिया है.
मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कहा कि अफसर से लेकर चपरासी तक तत्काल शुरू हुए बीमा का लाभ लें. डीसी को इस बारे में विशेष रूप से कार्य करने का टास्क दिया. सीएम ने कहा कि गरीबों के लिए बनी इस बीमा का लाभ गरीबों तक पहुंचना चाहिए.