अभिभावकों की हरी झंडी

कस्तूरबा चालियामा स्थानांतरित होगा... तांतनगर : तांतनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय को चालियामा स्थानांतरित करने को लेकर प्रबंधन समिति अध्यक्ष भरत बिरूली की अध्यक्षता में बुधवार को संकुल संसाधन केंद्र में शिक्षिका व अभिभवाकों की बैठक हुई. सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद अभिभावकों ने विद्यालय को चालियमा स्थानांतरित करने की सहमति दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 1:43 AM

कस्तूरबा चालियामा स्थानांतरित होगा

तांतनगर : तांतनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय को चालियामा स्थानांतरित करने को लेकर प्रबंधन समिति अध्यक्ष भरत बिरूली की अध्यक्षता में बुधवार को संकुल संसाधन केंद्र में शिक्षिका अभिभवाकों की बैठक हुई. सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद अभिभावकों ने विद्यालय को चालियमा स्थानांतरित करने की सहमति दी.

साथ ही मांग की कि चालियमा स्थित भवन में बनी चहारदीवारी को ऊंचा किया जाये और दो गार्ड नियुक्त किये जायें, भवन में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो, विद्यालय के आसपास सफाई करायी जाये, भवन की खिड़कियों दरवाजों की मरम्मत हो, केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं के केंद्र में ही रहने की व्यवस्था हो, अनुपस्थित पाये जाने पर शिक्षकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो तथा छात्राओं को असुविधा होने या असुरक्षित महसूस करने की स्थिति में उन्हें वापस तांतनगर लाया जाये.

गौरतलब है कि तांतनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय की छात्राओं को पठनपाठन में आये दिन दिक्कतों का सामना करना ही पड़ता है. समस्या का समाधान करने को लेकर कई बार बैठकें हुईं, लेकिन नतीजा सिफर रहा. स्वयं उपायुक्त ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया. समस्याओं का समाधान नहीं निकलने के कारण उपायुक्त ने 10 सितंबर को जिले में हुई बैठक में विद्यालय को चालियमा स्थानांतरित करने की सहमति जतायी.

बैठक में जिले के जीवीवी के जिला प्रभारी रीता कुमारी शशि वर्मा, शिक्षिका मानी अल्डा, अभिभावकों में पालो बोदरा, सुखमति पुरती, रीता देवगम, रानी कालुंडिया, सगर पुरती, मार्शल बिरूवा, अनिल दंडपाट, पोरेशनाथ बिरुवा, कैलाश पुरती, जयती सामद मादे सामद आदि उपास्थित थे.