जगन्नाथपुर : व्यवस्था से परेशान सानंदा टोला के पतरागुटूसाई गांव के लोग अब स्वयं कुआं का निर्माण श्रमदान से करेंगे. गांव के सभी स्नेत भी सूख रहे है. ऊपरी टोला में बना एक चापानल भी खराब हो गया है. पूर्व सांसद मधु कोड़ा के सांसद निधि से बना कुआं भी धंस गया है.
अब पानी के लिए इसी धंसे कुआं को ग्रामीणों से बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए दो सौ रुपये के हिसाब से चंदा जमा किया जायेगा. गांव के गेदाम गागराई, कैरा लागुरी, डुरसु लागुरी ने स्थानीय विधायक पर ग्रामीणों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है.
