कैंपेनिंग पर जोर, प्रत्याशी डोर-टू-डोर

नगर पर्षद चुनाव : प्रचार-प्रसार के मात्र पांच दिन हैं बाकी, 24 को थम जायेगा चुनावी शोर चक्रधरपुर नगर पर्षद का चुनावी सरगरमी उफान पर है. 26 मई को मतदान होना है. नियम के मुताबिक मतदान संपन्न होने से 48 घंटे पहले तक कैंपेनिंग बंद कर देना है. मतदान का समय सुबह सात से शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 2:23 AM
नगर पर्षद चुनाव : प्रचार-प्रसार के मात्र पांच दिन हैं बाकी, 24 को थम जायेगा चुनावी शोर
चक्रधरपुर नगर पर्षद का चुनावी सरगरमी उफान पर है. 26 मई को मतदान होना है. नियम के मुताबिक मतदान संपन्न होने से 48 घंटे पहले तक कैंपेनिंग बंद कर देना है. मतदान का समय सुबह सात से शाम पांच बजे तक है. ऐसे में 24 मई की शाम 5 बजे तक चुनावी प्रचार-प्रसार का समय है.
प्रचार प्रसार का सिर्फ पांच दिन ही शेष रह गये हैं. ऐसे में अध्यक्ष व पार्षद पद के सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को प्रचार वाहन सुबह से रात तक सड़कों में घूम रहा है. फिल्मी गानों पर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की जा रही है.
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष पद चुनाव लड़ रहे झामुमो समर्थित उम्मीदवार प्रदीप कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में कुल 18 वादे किये गये हैं.
जिसमें शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने, शहरी जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने, शहर के 23 वार्ड में सड़क, नाली व गली का पक्कीकरण करना, कुटीर उद्योग का स्थापना कर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने, वार्ड समिति का गठन कर सर्वागिण विकास करने, रानी तालाब का जीर्णोद्धार व चक्रधरपुर शहर का सौंदर्यीकरण करना, बाइपास सड़क का निर्माण कर शहर को प्रदूषण मुक्त करने, श्मशान घाट में लकड़ी व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना, स्लेम बस्ती में निवास करने वालों को आंबेडकर आवास योजना का लाभ पहुंचाने के वादे किये गये हैं. मौके पर ए रहमान हिना, सौरभ अग्रवाल, सुमन अग्रवाल समेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.
चक्रधरपुर : नगर पर्षद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे पवन शंकर पांडेय ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.सुबह से शाम तक विभिन्न वार्डो का दौरा कर रहे हैं.
बुधवार को उन्होने चक्रधरपुर के कई वार्ड का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क शहर के विकास के लिये मौका देने की अपील की. श्री पांडेय पंप रोड, पोटका, आरई कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, रिटायर्ड कॉलोनी, झुमका मुहल्ला आदि क्षेत्र में गये. मौके पर पुरुषोत्तम कुमार, जितेंद्र, बलराम, शिवलाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version