Advertisement
शिक्षक बनना चाहती है जिला की तीसरी टॉपर संतोषी कुमारी
तीसरे दिन चारों परिजन का शव पहुंचा थाना, आठ वर्षीय सुकरा ने कहा सोनुवा : मंगलवार देर रात सोनुवा थाना के करम्बा गांव में दो बहनों समेत चार की हुई निर्मम हत्या का चश्मदीद गवाह आठ वर्षीय बेटा शुकरा के आंखों में वह खौफनाक मंजर घूम रहा है़ गुरुवार को घायल शुकरा गांव के प्राथमिक […]
तीसरे दिन चारों परिजन का शव पहुंचा थाना, आठ वर्षीय सुकरा ने कहा
सोनुवा : मंगलवार देर रात सोनुवा थाना के करम्बा गांव में दो बहनों समेत चार की हुई निर्मम हत्या का चश्मदीद गवाह आठ वर्षीय बेटा शुकरा के आंखों में वह खौफनाक मंजर घूम रहा है़ गुरुवार को घायल शुकरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा तीन का छात्र है़ घटना के बाद से ही शुकरा सहमा हुआ है़
घायल शुकरा ने बताया कि माता-पिता की हत्या करते देख वह उठकर भागने लगा, अपराधियों ने पीछे से तलवार से हमला किया. परंतु वह घर से निकल कर बागान में जाकर चिल्लाने लगा.जिससे अपराधी उसे छोड़कर भाग गये. शुकरा ने कहा कि हत्यारे को अंधेरे की वजह से पहचान नहीं पाया़ शुकरा ने बताया कि उसके सामने माता पिता व बहनों को तलवार से काट कर हत्या कर दी़ शुकरा के पीठ पर जख्म है जिसका सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया़
10 किमी पैदल चल पुलिस पहुंची घटना स्थल
करम्बा गांव में चार की हत्या की खबर मिलने के बाद गुरुवार को डीएसपी सुबोध कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस करम्बा गांव पहुंची़ जहां पर पुलिस की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की. घटनास्थल तक पहुंचने के लिए पुलिस जवानों को करीब 15 किमी तक पैदल चलना पड़ा़, लेकिन इस हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पायी है़ पुलिस टीम डीएसपी सुबोध कुमार जायसवाल के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों के साथ करम्बा गांव पहुंची थी़ पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया़
डीएसपी गये घटना स्थल एसपी पहुंचे सोनुवा
सोनुवा में हत्याकांड मामले को लेकर गुरूवार को पश्चिमी सिंहभूम पुलिस कप्तान डॉ एस माइकल राज सोनुवा थाना पहुंच़े जहां पर उन्होंने घंटो रह कर मामले की जानकारी ली.करीब एक घंटा सोनुवा थाना में रहने के बाद एसपी वापस लौट गय़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement