आतंकवाद विरोधी दिवस पर बटालियन के जवानों ने ली शपथ
197 बटालियन में मनाया आतंकवाद विरोध दिवस चाईबासा : सीआरपीएफ 197 बटालियन के जिला स्कूल कैंप में गुरुवार को आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कमांडेंट टीएच खान ने कैंप परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा जवानों को 21 मई के दिन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कहा कि आज के दिन […]
197 बटालियन में मनाया आतंकवाद विरोध दिवस
चाईबासा : सीआरपीएफ 197 बटालियन के जिला स्कूल कैंप में गुरुवार को आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कमांडेंट टीएच खान ने कैंप परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा जवानों को 21 मई के दिन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कहा कि आज के दिन वर्ष 1991 में आतंकवादियों द्वारा तमिलनाडु राज्य के श्रीपेरंबदूर नामक स्थान पर पहला मानव बम का प्रयोग किया गया था.
जिसमें हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी शहीद हो गये थे. उसी दिन से भारत तथा विश्व के अनेक देशों में प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जाता है. आतंकवाद को समाप्त करने के लिए शपथ ली जाती है. आज का दिन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है.
क्योंकि हमारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल देश के लगभग सभी हिस्सों में आतंकवाद, नक्सलवाद एवं देश विरोघी तत्वों से लगातार जूझ रही है और उसे समूलनष्ट करने के लिए दृढ संकल्प है.
इस आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों तथा जवानों को साहस और पराक्रम के साथ, पूर्ण रुप से कर्तव्यनिष्ठ व सर्मपण की भावना से ओत-प्रोत होकर आतंकवाद, नक्सलवाद व देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने की शपथ दिलायी. मौके पर जितेन्द्र कुमार ओझा,जगजीत सिह, पुण्डरिक मिश्र व बटालियन के सभी अधिनस्थ अधिकारी सहित 100 जवान उपस्थित थे.