चक्रधरपुर : परीक्षा देने से किया इनकार, बाद में माने

चक्रधरपुर से मिली जानकारी के मुताबिक इतिहास प्रतिष्ठा विषय के आठवें पेपर में ग्रुप ए व ग्रुप बी में अमेरिकी इतिहास का प्रश्न पूछे जाने पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. साथ ही परीक्षा देने से इनकार कर दिया. बाद में प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, परीक्षा नियंत्रक डॉ श्रीनिवास कुमार व इतिहास विभाग के एचओडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:29 AM

चक्रधरपुर से मिली जानकारी के मुताबिक इतिहास प्रतिष्ठा विषय के आठवें पेपर में ग्रुप ए व ग्रुप बी में अमेरिकी इतिहास का प्रश्न पूछे जाने पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. साथ ही परीक्षा देने से इनकार कर दिया.

बाद में प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, परीक्षा नियंत्रक डॉ श्रीनिवास कुमार व इतिहास विभाग के एचओडी डॉ अरूण कुमार ने केयू के वीसी से वार्ता कर झारखंड इतिहास का प्रश्न दिया और कहा कि इन प्रश्न का उत्तर परीक्षा के उत्तर पुस्तिका में दे. परंतु परीक्षार्थी कॉलेज प्रबंधन से लिखित रूप से प्रश्न देने की बात पर अड़े रहे.

काफी समझाने के बाद परीक्षार्थी कॉलेज द्वारा दिये गये प्रश्न पर परीक्षा दिया. परीक्षार्थियों ने कहा कि शनिवार को कोल्हान विवि के कुलपति आरपीपी सिंह से मुलाकात कर समस्या के बारे में अवगत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version