22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बहरागोड़ा प्रवास के दौरान बितायी रात

बहरागोड़ा : स्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी बहरागोड़ा प्रवास पर शुक्रवार शाम वन विश्रमागार पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने वन विश्रमागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य तथा अन्य समस्याओं को सुना. संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इसके बाद यहां जनता दरबार लगा, […]

बहरागोड़ा : स्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी बहरागोड़ा प्रवास पर शुक्रवार शाम वन विश्रमागार पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने वन विश्रमागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य तथा अन्य समस्याओं को सुना. संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
इसके बाद यहां जनता दरबार लगा, लेकिन जानकारी के अभाव में यहां जनता नहीं आयी, केवल नेता ही दिखे.इस दौरान चाकुलिया के भाजपा मंडलाध्यक्ष शंभू मल्लिक ने मंत्री के समक्ष चाकुलिया-बेंद सड़क का निर्माण करने, नगर पंचायत के विद्युतीकरण के नाम पर मची लूट, पंचायत मंडपों के अधूरे रहने, कमारीगोड़ा पक्का घाट तालाब का जीर्णोद्धार करने जैसे मामलों को रखा.
मानुषमुड़िया के कोची भोल ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लंबित उदवह सिंचाई योजना की बात रखी. इसी तरह मौदा के सबरों का मामला, चाकुलिया माटिहाना सड़क, री-एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली, सब सेंटर निर्माण में गड़बड़ी जैसे विषयों को भाजपा नेताओं ने मंत्री के समक्ष रखा.
अधिकारियों को समस्या निपटाने के आदेश: समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने स्वास्थ्य के मामले में सिविल सजर्न को पूर्वी सिंहभूम की स्वास्थ्य समस्या से संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा. इसके अतिरिक्त विभिन्न समस्याओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए त्वरित कार्रवाई करने को कहा. पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक महीने में स्वास्थ्य विभाग का कायाकल्प हो जायेगा.
जून के अंतिम सप्ताह तक चिकित्सकों के रिक्त पदों को भर दिया जायेगा. जून प्रथम सप्ताह में बहरागोड़ा के ट्रॉमा सेंटर को चालू कर दिया जायेगा. तीन सौ करोड़ रुपये की मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण करने की योजना भी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. एमपीडब्लू के अस्थायी कर्मियों को सरकार ने स्थायी करने का नीतिगत फैसला लिया है. जिन पर जून में केबिनेट अंतिम मोहर लगायेगी.
मंत्री ने सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने शाम साढ़े सात बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रपहुंच कर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया.
उन्होंने सहियाओं की वेदना को सुना, इसके बाद वे सरोजिनी रेस्ट हाउस में रात्रि विश्रम के लिए चले गये. इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, सिविल सजर्न डॉ एसपी झा, उप विकास आयुक्त, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, भाजपा नेता दिनेश साव, चंडी चरण साव, निर्मल दूबे, गौरी शंकर महतो, शंभू मल्लिक, समेत सरकारी पदाधिकारी उपस्थित थे.
आज ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री शनिवार सुबह छह बजे माटिहाना में चार साल से चालू होने का इंतजार कर रहे 1.31 करोड़ की लागत से बने ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद यहां से वे चाकुलिया के लिए रवाना होंगे.
मानुषमुड़िया में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे. फिर चाकुलिया में सीएचसी का निरक्षण करेंगे. यहां से वे धालभूमगढ़ के लिए रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें