हर दो घंटे पर कंट्रोल रूम को रिपोर्ट देंगे दंडाधिकारी : डीसी

चाईबासा : 26 मई को होने वाले चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने जोनल दंडाधिकारी नियुक्त कर दिया है. बूथ संख्या 1 से 12 तक के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार लिंडा तथा बूथ संख्या 13 से तक के लिए एलआरडीसी अशोक कुमार साव को जोनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:22 AM
चाईबासा : 26 मई को होने वाले चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने जोनल दंडाधिकारी नियुक्त कर दिया है. बूथ संख्या 1 से 12 तक के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार लिंडा तथा बूथ संख्या 13 से तक के लिए एलआरडीसी अशोक कुमार साव को जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है.
ये दोनों जोनल दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बूथों में होने वाले वोटिंग प्रतिशत तथा किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी हर दो घंटे पर अनुमंडल कंट्रोल रूम को देंगे. पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट भी पुलिस तथा चुनावकर्मियों से समन्वय बनाकर रखेंगे.
वोटिंग से पहले मॉक पोल कराकर कंट्रोल रूम को सूचित करने का डीसी ने निर्देश दिया है. जोनल दंडाधिकारी चुनाव खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी के वज्रगृह तक पहुंचने के बाद ही वहां से हटेंगे. बीच-बीच में आने वाली विधि-व्यवस्था संबंधी अड़चनों को भी जोनल दंडाधिकारी अपने स्तर से दूर करेंगे.

Next Article

Exit mobile version