आज थम जायेगा प्रचार का शोर

नगर पर्षद चुनाव. प्रत्याशियों ने लगाया जोर, पहुंचे डोर-टू-डोर चक्रधरपुर. चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव में प्रचार प्रसार व सभाओं का सिलसिला 24 मई को थम जायेगा. 26 मई को मतदान होना है. मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है. नियम के अनुसार मतदान होने के 48 घंटे पहले प्रचार- प्रसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:23 AM
नगर पर्षद चुनाव. प्रत्याशियों ने लगाया जोर, पहुंचे डोर-टू-डोर
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव में प्रचार प्रसार व सभाओं का सिलसिला 24 मई को थम जायेगा. 26 मई को मतदान होना है. मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है. नियम के अनुसार मतदान होने के 48 घंटे पहले प्रचार- प्रसार बंद हो जाना है. 26 मई को शाम 5 बजे मतदान खत्म होगा. इससे 48 घंटे पहले अर्थात 24 मई को शाम 5 बजे लाऊडस्पीकरों का शोर थम जायेगा. कोई चुनावी सभा नहीं होगी.
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे कृष्ण देव साह को जीत दिलाने के लिए पिता फेकू और पुत्र अजय साह ने कई मुहल्लों में जाकर बैठक की. इस दौरान प्रमुख लोगों से विचार- विमर्श किया. इस क्रम में पुरानी बस्ती, थाना रोड, कुदरी बाड़ी, ब्लॉक कॉलोनी, मेन रोड, दंदासाई, बंगलाटांड, मिल्लत कॉलोनी, पोटका समेत अन्य क्षेत्र के मतदाताओं से मिलकर वोट मांगा. मौके पर उन्होंने कहा कि वे जीत कर बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि समस्याओं का समाधान करेंगे. इस अभियान में मनोरंजन बोदरा, विजय साह, अजय साह, विजय विश्वकर्मा, अमरेश साहु आदि समर्थक मौजूद थे.
चक्रधरपुर : नगर पर्षद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे विकास कुमार साव ने शनिवार को महिलाओं की भीड़ के साथे गुदड़ी बाजार, कपड़ा पट्टी, मछली पट्टी, बाटा रोड, तंबाकु पट्टी, पोस्ट ऑफिस रोड आदि क्षेत्रों में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच घोषणा पत्र वितरित किया. टिंकू साव के साथ जुगनू रहमान, राकेश रंजन, रवि शंकर पानीग्राही, सुखदेव रवानी, सपन षाड़ंगी, करण महतो, मनोज सिंह, कक्कु सिंह, प्रदीप महांती, कल्लू सिंह, मन मोहन प्रसाद, अनिल महतो, रतन मिस्त्री, दिलीप मुखी, मुजाहिद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
चक्रधरपुर : नगर पर्षद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पवन शंकर पांडेय ने शहर में नुक्कड़ नाटक कर वोट मांगा. श्री पांडेय भारत भवन, बारहखोली, बदाम चौक, एतवारी बाजार समेत अन्य स्थानों में नुक्कड़ नाटक किया.
इस क्रम में श्री पांडेय ने कहा कि चक्रधरपुर की विकास के लिये उन्हें वोट देने की अपील किया. उन्होंने नगर पर्षद चुनाव में जीत हुई तो शहर का संपूर्ण विकास करने की बात कही. इस मौके पर शिव लाल रवानी, ललित मोहन गिलुवा, जीतन विश्वकर्मा, दुर्गा साव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version