अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचला, मौत
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क के बड़ानन्दा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मो सलाउल इसलाम(35) की सोमवार को मौत हो गई. वह रहिमाबाद में किराया के मकान में रहता था. वह सोमवार की सुबह करीब 6 बजे साइकिल पर सवार हो कर फेरी करने नोवामुंडी की तरफ जा […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क के बड़ानन्दा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मो सलाउल इसलाम(35) की सोमवार को मौत हो गई. वह रहिमाबाद में किराया के मकान में रहता था. वह सोमवार की सुबह करीब 6 बजे साइकिल पर सवार हो कर फेरी करने नोवामुंडी की तरफ जा रहा है. इंटर कॉलेज से कुछ आगे विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी.
मौके पर मो सलाउल इसलाम की मौत हो गई. बड़ानंदा के मुंडा बलराम बोबोंगा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा. सलाउल इसलाम मूल रुप से पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिला अंतर्गत जांगीपुर गांव का रहने वाला था. अज्ञात वाहन के खिलाफ रहीमाबाद निवासी मो नसीम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.