Advertisement
आंधी के साथ आयी बारिश ने दी राहत, कई छप्पर उड़े
चाईबासा/जगन्नाथपुर : भीषण गर्मी के बाद मंगलवार शाम आंधी के साथ आयी बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ आंधी चली. जिसके बाद बारिश की तेज फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. लगभग आंधा घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद मौसम साफ हो गया. हालांकि तेज […]
चाईबासा/जगन्नाथपुर : भीषण गर्मी के बाद मंगलवार शाम आंधी के साथ आयी बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ आंधी चली. जिसके बाद बारिश की तेज फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया.
लगभग आंधा घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद मौसम साफ हो गया. हालांकि तेज आंधी के कारण शहर के कई हिस्सों में पेड़ गिरने तथा घरों के छज्जे उड़ने की घटना सामने आयी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आंधी-बारिश के कारण जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली थी.
उधर तेज आंधी में जगन्नाथपुर में कई पेड़ जड़ से उखड़ गये तो घरों के छज्जे उड़ गये. विशाल टोला स्थित एक फुटपाथ मोटर साइकिल गैरेज पर पेड़ की डाली गिर पड़ी. जिसके कारण गैरज क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ के डाली का कुछ हिस्सा चुन्नी निषाद के घर के छत पर भी गिरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement