22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जैंतगढ़:भूमि विवाद में शिक्षक की हत्या

जैंतगढ़ : जमीन विवाद को लेकर निश्चिंतपुर विद्यालय के शिक्षक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जगन्नाथपुर सचिव प्रदीप प्रधान पर मंगलवार की शाम जैंतगढ़ हाट बाजार परिसर स्थित गिरधारी होटल के पास तीन लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया, जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. प्रदीप पर हमला कर वैतरणी नदी को […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जैंतगढ़ : जमीन विवाद को लेकर निश्चिंतपुर विद्यालय के शिक्षक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जगन्नाथपुर सचिव प्रदीप प्रधान पर मंगलवार की शाम जैंतगढ़ हाट बाजार परिसर स्थित गिरधारी होटल के पास तीन लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया, जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.
प्रदीप पर हमला कर वैतरणी नदी को पार कर ओड़िशा भाग रहे दो हमलावरों पवन महापात्र व उसके बेटे पिंटू महापात्र को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
मकान को लेकर हुआ था विवाद
प्रदीप प्रधान जैंतगढ़ से आधा किलोमीटर दूर दलपोषी में चंद्रमणि शिक्षा बिहार नामक स्कूल भी चलाते थे. इसी के पास पवन महापात्र की जमीन है. जिसमें कुछ दिन पूर्व पवन महापात्र मकान बना रहा था. इसे लेकर पवन व प्रदीप के बीच विवाद हुआ था. मंगलवार की शाम 6 बजे प्रदीप जैंतगढ़ से अपनी बाइक पर दलपोषी लौट रहे थे.
उस समय पवन, उसका बेटे पिंटू व उनका अन्य एक व्यक्ति हाट परिसर में घात लगाये बैठा था. प्रदीप के वहां पहुंचते ही तीनों ने पहले उसकी बाइक रोकी फिर उस पर कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियार से लगातार वार किया. सिर, पेट, पीठ, चेहरा व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर जख्म होने पर प्रदीप मौके पर ही गिर पड़े. चंपुआ अस्पताल में प्राथमिकी इलाज के बाद प्रदीप को क्योंझर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दूसरी ओर, प्रदीप के बचने की कोई संभावना नहीं देखकर उसे अधमरे हालत में छोड़कर हमलावर ब्राह्मणी नदी पारकर ओड़िशा की ओर भाग निकले. तब तक जैंतगढ़ में पेट्रोलिंग कर रहे जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर राम को घटना की जानकारी मिली.
इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों बाप-बेटे को वैतरणी नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की व हमले में प्रयुक्त हथियार को वैतरणी नदी में फेंक देने की बात कही. पुलिस हमला में संलिप्त तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels