कराइकेला थाना पर पथराव, पुलिसकर्मी घायल
कुड़मी समाज का झारखंड बंद. कराइकेला में समर्थकों का उग्र प्रदर्शन, थाना व एसडीओ के वाहन में तोड़फोड़, सात गिरफ्तार बंदगांव : कुड़मी समाज के झारखंड बंद के दौरान कराइकेला में जम कर उत्पात मचाया गया. यहां बंद समर्थकों ने जहां चक्रधरपुर के एसडीओ रवि शंकर शुक्ला के वाहन पर पथराव कर दिया, वहीं पुलिस […]
कुड़मी समाज का झारखंड बंद. कराइकेला में समर्थकों का उग्र प्रदर्शन, थाना व एसडीओ के वाहन में तोड़फोड़, सात गिरफ्तार
बंदगांव : कुड़मी समाज के झारखंड बंद के दौरान कराइकेला में जम कर उत्पात मचाया गया. यहां बंद समर्थकों ने जहां चक्रधरपुर के एसडीओ रवि शंकर शुक्ला के वाहन पर पथराव कर दिया, वहीं पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
यहां पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने थाना पर भी पथराव कर दिया, जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. बंद समर्थकों के हमले के कारण एसडीओ भाग कर थाना पहुंचे एवं किसी प्रकार अपनी जान बचायी. घटना के बाद कराइकेला पुलिस बंद समर्थकों से कड़ाई से निवटा.
पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
वहीं एसडीओ पर हमले, पुलिस वाहन व थाना पर पथराव के आरोप में 40 को नामजद बनाया गया एवं सात लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. कराइकेला थाना प्रभारी बिगा तिर्की के अनुसार बंद समर्थक करीब 250 की संख्या में थे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी सात लोगों पर पुलिस वाहन व थाना पर पथराव के साथ एसडीओ पर हमले के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जिन्हें हिरासत में लिया गया
जिन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है, उनमें उषा देवी, सुरकुनी देवी, पानपाती महतो, अमला देवी , छोटे लाल महतो, मकरध्वज महतो व नरेंद्र महतो शामिल हैं. पुलिस ने घटना स्थल से दो बाइक भी जब्त किया है.
गिरफ्तार बंद समर्थकों को छोड़ने की मांग : इधर कुड़मी समाज की ओर से बंद के दौरान पकड़े गये सभी समर्थकों को छोड़ने की मांग की गयी है. बंद समर्थकों ने लाठी चार्ज और गिरफ्तारी को गलत बताया है.