बड़ाजामदा के कोटेसाइ में पानी के लिए मुखिया का घेराव

नोवामुंडी : बड़ाजामदा पंचायत के कोटेसाई के ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर मुखिया प्यारे देवगम का घेराव किया. ग्रामीणों में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बलदेव द्वारा पानी नहीं देने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि 500 की आबादी पानी के लिए त्रहि-त्रहि कर रही है. ग्रामीणों का तर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:40 AM
नोवामुंडी : बड़ाजामदा पंचायत के कोटेसाई के ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर मुखिया प्यारे देवगम का घेराव किया. ग्रामीणों में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बलदेव द्वारा पानी नहीं देने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि 500 की आबादी पानी के लिए त्रहि-त्रहि कर रही है.
ग्रामीणों का तर्क था कि बलदेव का पानी के मद में राशि का भुगतान किया जा रहा है. लेकिन वह राशि जमा नहीं करने की बात कहकर पानी रोक रहे. बलदेव पर राशि की रसीद नहीं देने का भी आरोप लगाया गया. मुखिया ने जगन्नाथपुर एसडीओ से बात कर मामला सुलझाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सावित्री पुरती, मनीषा आल्डा, मंगल तामसोय आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version