घंटों किया सड़क जाम
चक्रधरपुर : बिजली की मांग को लेकर तीन पंचायत के करीब दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को सिलफोड़ी में चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सुबह छह बजे ओटार, जामिद व सिलफोड़ी पंचायत के पुसालोटा, बुढ़ोगोड़ा, जेनाबेड़ा, जामिद, ठेसापीड़, बोस्टमपोदा समेत दर्जनों गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने सोनुवा-चक्रधरपुर मार्ग को जाम कर दिया. […]
चक्रधरपुर : बिजली की मांग को लेकर तीन पंचायत के करीब दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को सिलफोड़ी में चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सुबह छह बजे ओटार, जामिद व सिलफोड़ी पंचायत के पुसालोटा, बुढ़ोगोड़ा, जेनाबेड़ा, जामिद, ठेसापीड़, बोस्टमपोदा समेत दर्जनों गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने सोनुवा-चक्रधरपुर मार्ग को जाम कर दिया.
जिससे लगभग पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से तीन पंचायत में बिजली नहीं है. मामूली फोल्ट रहने के बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है.
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जब तक बिजली बहाल नहीं होगी, तब तक सड़क जाम नहीं हटेगा. घटना की खबर सूनने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलको पुलिस बल के साथ सिलफोड़ी गांव पहुंचे.
ग्रामीणों की समस्याओं को सूनने के पश्चात तत्काल तीनों पंचायत में बिजली आपूर्ति कराया. इसके बाद करीब ग्यारह बजे सड़क जाम हटा. जाम में दर्जनों वाहन फंसे रहे. सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हुई. दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.