कराइकेला में दुकान से चोरी
बंदगांव : कराइकेला बाजार परिसर में स्थित गुप्ता वार्तालाप केंद्र से चोरो ने शुक्रवार की रात करीब 75 हजार रुपये के सामान चोरी कर लिया. चोर छप्पर काट कर दुकान में घुसे और मोबाइल,कैमरा इत्यादि ले भागे. दुकान का मालिक सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली. इस संबंध में दुकान मालिक […]
बंदगांव : कराइकेला बाजार परिसर में स्थित गुप्ता वार्तालाप केंद्र से चोरो ने शुक्रवार की रात करीब 75 हजार रुपये के सामान चोरी कर लिया. चोर छप्पर काट कर दुकान में घुसे और मोबाइल,कैमरा इत्यादि ले भागे. दुकान का मालिक सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली. इस संबंध में दुकान मालिक राहुल गुप्ता उर्फ गुडडू ने कराइकेला थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.