17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्पसंख्यक शिक्षकों ने मंत्री से मांगा आवंटन

चाईबासा : चाईबासा दौरे पर आये शिक्षा मंत्री नीरा यादव से रविवार को अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के सदस्यों ने मुलाकात की. उन्हें एक मांग पत्र सौंपते हुए शिक्षकों ने 2015-16 का आवंट जल्द देने, प्रतिमाह वेतन के भुगतान के लिये समय पर आवंटन निर्गत करने, सेवानिवृत शिक्षकों को सरकारी विद्यालयों की भांति अजिर्त […]

चाईबासा : चाईबासा दौरे पर आये शिक्षा मंत्री नीरा यादव से रविवार को अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के सदस्यों ने मुलाकात की. उन्हें एक मांग पत्र सौंपते हुए शिक्षकों ने 2015-16 का आवंट जल्द देने, प्रतिमाह वेतन के भुगतान के लिये समय पर आवंटन निर्गत करने, सेवानिवृत शिक्षकों को सरकारी विद्यालयों की भांति अजिर्त अवकाश का नगद भुगतान करने,
आकस्मिक निधन की स्थिति में अनुकंपा के आधार पर उसके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी विद्यालयों की भांति नौकरी देने, वेतन भुगतान कोषागार से सीधे शिक्षकों के खाते में करने, सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष करने, सचिवालय स्तरीय अनुमोदन कार्य को सरल व जल्द करने, सरकारी विद्यालयों के समान इस कोटि के विद्यालयों के रख रखाव हेतु अलग से राशि विमुक्त करने, इस कोटि के योग्य व प्रतिभावान शिक्षक को भी राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु चयन करने जैसी मांग शामिल है. मौके पर युधिष्ठिर पान, राजकिशोर साहु आदि उपस्थित थे.
जिला व प्रखंड शिक्षा कार्यालयों में लगेगी शिकायत पेटी : डॉ नीरा
चाईबासा : शिक्षा विभाग जिला व प्रखंड शिक्षा कार्यालय में शिकायत पेटी लगायेगा ताकि सामने नहीं आने वाले लोग भी शिक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी तरह की शिकायत व सुझाव दे सके. रविवार को परिसदन में शिक्षकों के साथ बैठक में शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने यह निर्देश जारी किया.
बैठक में उपस्थित चक्रधरपुर के शिक्षक ने स्कूल में शौचालय नहीं होने से उत्पन्न समस्या को बताया. इस पर शिक्षा मंत्री के तेवर कड़े हो गये. उन्होंने डीएसइ को फटकार लगायी तथा डीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जिला के सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण का कार्य गर्मी छुट्टी के दौरान पूरा कर लिया जाये. शिक्षक सुधारे स्कूलों का स्तर सरकारी स्कूलों का स्तर सुधार कर उसे प्राइवेट स्कूल के बराबर लाने का शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को सुझाव दिया.
कहा कि स्कूलों को पर्याप्त मात्र में फंड मिलता है. इसके बावजूद बच्चे नीचे बैठ कर पढ़ रहे, नीचे व इधर उधर बैठकर मध्याह्न् भोजन कर रहे है और यहां तक की मध्याह्न् भोजन खाने के लिए घर से थाली ला रहे है. इसमें हर हाल में सुधार करे. शिक्षा के साथ बच्चों को अनुशासन की भी सीख दे. स्कूलों में करे बागबानी शिक्षा मंत्री ने जिले के सभी स्कूलों में बागबानी करने का निर्देश जारी किया.
उन्होंने कहा कि इस बारिश से पहले सभी स्कूलों में बागबानी की व्यवस्था की जाये. स्कूल परिसर में फूल, फल के पेड़ लगाये जाये.उन्होंने बीइइओ को ज्यादा स्कूल का निरीक्षण कर वाहवाही लेने की जगह कम स्कूलों का दौरा कर गुणवत्ता बढ़ाने को कहा. मौके पर डीइओ रजनीकांत वर्मा, डीइसी वीणा कुमार व शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel