19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो एक्सप्रेस ट्रेनों की पेंट्रीकार से 46 पेटी लोकल पानी जब्त

पेंट्रीकार में रेल नीर बोतल की जगह लोकल पानी बेचा जा रहा है. फूड सर्विस मैनेजर से पूछताछ की गयी.

चक्रधरपुर. एक्सप्रेस ट्रेनों की पेंट्रीकार की लगातार जांच हो रही है. जांच के बाद भी रेल नीर की जगह दूसरे ब्रांड का पानी बोतल धड़ल्ले से बेची जा रही है. शुक्रवार रात में चक्रधरपुर स्टेशन में दो एक्सप्रेस ट्रेनों में रेल अधिकारियों ने पेंट्रीकार की जांच की. इसमें भारी मात्रा में रेल नीर की जगह दूसरे ब्रांड का पानी जब्त किया है. साथ ही पेंट्रीकार मालिक पर कार्रवाई के लिए रेलवे वाणिज्य विभाग ने आइआरसीटीसी से अनुशंसा की है. ट्रेनों की पेंट्रीकार में भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. बीती रात चक्रधरपुर स्टेशन में सहायक वाणिज्य निरीक्षक बबन कुमार व विनीत कुमार ने 12870 और 12889 एक्सप्रेस ट्रेनों की पेंट्रीकार की जांच की. इस दौरान पेंट्रीकार में रेल नीर की जगह दूसरी ब्रांड का पानी बोतल बेचते हुए पकड़ लिया. पेंट्रीकार की सभी 46 पेटियों को जब्त कर ट्रेनों से उतारा गया और उसे पार्सल ऑफिस की नीलामी के लिए सौंप दिया. वहीं पेंट्रीकार संचालककर्ता एक्सप्रेस फूड सर्विस मैनेजर से पूछताछ की गई. इस मौके पर सीसीआइ मोइनक दत्ता, जितेंद्र कुमार, कैटरिंग इंचार्ज राजीव कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें