कई इलाके जलमग्न, रेलवे ट्रैक पर भी आया पानी
लगातार बारिश से डांगुवापोसी पूरे रेल कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर के निचले भागों, बिजली विभाग, ड्राइवर कॉलोनी, रेलवे थाना, सब्जी मार्केट, सेंटर कॉलोनी सहित रेलवे कॉलोनी के कई हिस्सों में पानी घुस गया. पानी के बहाव से ड्राइवर कॉलोनी में चहारदीवारी गिर गयी. पानी में रेलवे ट्रैक भी डूबा रहा. […]
लगातार बारिश से डांगुवापोसी पूरे रेल कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर के निचले भागों, बिजली विभाग, ड्राइवर कॉलोनी, रेलवे थाना, सब्जी मार्केट, सेंटर कॉलोनी सहित रेलवे कॉलोनी के कई हिस्सों में पानी घुस गया. पानी के बहाव से ड्राइवर कॉलोनी में चहारदीवारी गिर गयी.
पानी में रेलवे ट्रैक भी डूबा रहा. बाढ़ की स्थिति को लेकर आरपीएफ ओसी एल के दास, जीआरपी ओसी विनोद कुमार सिंह, मेंस कांग्रेस के सचिव सुभाष मजुमदार, व अन्य ने प्रभावित इलाकों को दौरा किया. वहीं किरीबुरू शहर की बिजली दिन भर गुल रही. साथ ही संचार सेवाएं भी बाधित रही. बारिश के कारण पूरा क्षेत्र अस्त–व्यस्त रहा व लोग परेशान रहे.