स्टेबलाइजर मरम्मत के लिए दिल्ली से बुलाया गया मेकेनिक
बुधवार तक जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना चाईबासा : जलापूर्ति संकट से जूझ रहे शहरवासियों को जल्द राहत नहीं मिलने जा रही है. शहर को जलापूर्ति करने वाले पेयजल विभाग के जेवियरनगर स्थित प्लांट को फुल लोड बिजली नहीं मिल रही है. बिजली के लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए यहां स्टेबलाइजर […]
बुधवार तक जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना
चाईबासा : जलापूर्ति संकट से जूझ रहे शहरवासियों को जल्द राहत नहीं मिलने जा रही है. शहर को जलापूर्ति करने वाले पेयजल विभाग के जेवियरनगर स्थित प्लांट को फुल लोड बिजली नहीं मिल रही है.
बिजली के लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए यहां स्टेबलाइजर लगाया गया है लेकिन यह स्टेबलाइजर कई दिनों से खराब है. लो-वोल्टेज के कारण पंप-मोटर की क्षमता प्रभावित हो ही है लिहाजा पूरी क्षमता से प्लांट से जलापूर्ति नहीं की पा रही. इसका असर शहर में जलापूर्ति संकट के रूप में सामने आया है.
इसका असर लगभग 5452 परिवारों पर सीधा हुआ है. शहर में जल संकट को लेकर मचे हंगामे के बाद पेयजल विभाग का यांत्रिक प्रमंडल की नींद टूटी है. अब खराब पड़े स्टेबलाइजर की मरम्मत का इंतजाम किया जा रहा. दिलचस्प है कि विभाग खराब पड़े स्टेबलाइजर के मरम्मत के लिए दिल्ली से मेकेनिक बुला रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार यह मेकेनिक हवाई जहाज से आ रहा जो संभवत : मंगलवार तक चाईबासा पहुंच जायेगा.
उम्मीद जतायी जा ही है कि स्टेबलाइजर के निरीक्षण व मरम्मत के बाद लो वोल्टेज की समस्या कुछ दूर होगी तभी जलापूर्ति का संकट दूर हो सकेगा. विभागीय अभियंता बुधवार से जलापूर्ति फूल होने का अनुमान लगा रहे. अपेक्षा की जा रही है कि अगर इस बीच फूल लोड बिजली मिली तो जलापूर्ति संकट दूर हो सकेगा.