पेड़ से गिरा बच्‍चा बाहर निकला हृदय

चाईबासा/बंदगांव : कराइकेला थाना अंतर्गत बारडीह गांव निवासी लाल सिंह गागराई के आठ वर्षीय बेटे सामू गागराई पेड़ से नीचे गिर गया. ऊंचाई से गिरने के कारण बच्चे का पूरा हर्ट बाहर निकल आया. गंभीर स्थिति में बच्चे को चाईबासा के निजी नर्सिग होम में लाया गया. उसका इलाज गायत्री सेवा सदन में चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:15 AM
चाईबासा/बंदगांव : कराइकेला थाना अंतर्गत बारडीह गांव निवासी लाल सिंह गागराई के आठ वर्षीय बेटे सामू गागराई पेड़ से नीचे गिर गया. ऊंचाई से गिरने के कारण बच्चे का पूरा हर्ट बाहर निकल आया. गंभीर स्थिति में बच्चे को चाईबासा के निजी नर्सिग होम में लाया गया. उसका इलाज गायत्री सेवा सदन में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालात स्थिर है एवं वह खतरे से बाहर है.
पिता लाल सिंह गागराई ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे सामू घर से अपने साथियों के साथ खेलने के लिए निकला था. पेड़ के ऊपर सामु गागराई खेल रहा था इसी दौरान अचानक वह नीचे गिर पडा. नीचे गिरते ही एक पत्थर उसके शरीर में घूस गया और उसका पूरा हृदय (फेफड़ा) बाहर निकल गया. उसे पहले चक्रधरपुर फिर चाईबासा लाया गया. यहां फिलहाल निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version